28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा ने मांगों को लेकर किया शंखनाद

फोटो संख्या-8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने अपनी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा किया. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना है तो सरकार को चार तथ्यों को बेहतर करने […]

फोटो संख्या-8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने अपनी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा किया. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना है तो सरकार को चार तथ्यों को बेहतर करने पर ध्यान देना होगा. पहली आधारभूत संरचना, दूसरी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पूरे समय तक उपस्थिति, तीसरी परीक्षा व्यवस्था में सुधार और चौथी शिक्षकों की दयनीय स्थिति में सुधार अनिवार्य है. इनमें से एक भी कमी पायी गयी या हुई तो पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो सकती है. सह संयोजक रविरंजन ओझा ने कहा कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए वर्ष 2015 वेतनमान वर्ष है और यह वर्ष राजनीतिक फैसला लेने का है. इसलिए 22 फरवरी 2015 (रविवार) को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना पहुंच कर नियोजित शिक्षक अधिकार, रक्षा एवं सम्मान सम्मेलन में भाग लें. सभा में अशोक कुमार, आशा कुमारी, रीना कुमारी, सुचित्रा कुमारी, प्रभात कुमार, देवेश कुमार, रमेश कुमार, सुमित कुमार, राणा प्रताप सिंह, विभा कुमारी, वंदना कुमारी, पिंकी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें