प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के लगभग 20 प्रतिशत के भू–भाग में लगे पटसन की खेती से किसान खुशहाल है. किसान अनुप सिंह, प्रमोद सिंह, गनाधर मंडल, गोपाल मंडल आदि ने बताया कि पटसन की खेती करने के लिए कोई योजना तैयार नहीं है. जबकि क्षेत्र में दो मिट्टी का भू–भाग है. इस भू–भाग में पटसन की खेती से किसान को नकद राशि प्राप्त होती है.
रवि फसल के बाद लगने वाली मुख्य फसल जो किसान को अनचाहे समय में नगद राशि दी जाती है. गरमी व ठंड के बीचों बीच उपजने वाल यह फसल किसानों की जिंदगी में खुशहाली ला देती है. परंतु प्रखंड मुख्यालय में इनकी सरकार के द्वारा कोई व्यवस्था नही है. अधिक मेहनत से अपजाने वाले फसल को सस्ती दाम पर बाहर की व्यापारी ले जाते हैं. किसानों ने प्रखंड स्तरीय उचित मूल्य पर आरत खुलवाने की मांग जिलाधिकारी से की है.