36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुगोविंद सिंह महाराज का 348 वां प्रकाशोत्सव संपन्न

फोटो संख्या-36 कैप्सन-शोभा यात्रा में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 348वां प्रकाश उत्सव गुरुपर्व का समापन देर संध्या में हो गया. इसमें मानव कल्याण के लिए अरदास किया गया. गुरु का लंगर अटूट बताया गया. गुरुद्वारा उचला में तीन दिवसीय गुरुपर्व के आयोजन में पंजाब, लुधियाना के राज्ञी जत्था भाई […]

फोटो संख्या-36 कैप्सन-शोभा यात्रा में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 348वां प्रकाश उत्सव गुरुपर्व का समापन देर संध्या में हो गया. इसमें मानव कल्याण के लिए अरदास किया गया. गुरु का लंगर अटूट बताया गया. गुरुद्वारा उचला में तीन दिवसीय गुरुपर्व के आयोजन में पंजाब, लुधियाना के राज्ञी जत्था भाई श्रवण सिंह जी, कथावाचक भाई चरणजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर, जम्मू कश्मीर के राज्ञी जत्था भाई रणधीर सिंह जी तथा हरभजन सिंह जी ने अपने मनोहर कीर्तन के द्वारा सर्वसाध संगत को निहाल किया. राज्ञी जत्था द्वारा शबद कीर्तन में ‘तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखै भव लयो’ की वाणी से गुरु पर्व में आयी संगत को पावन किया. तीन दिवसीय गुरुपर्व के आयोजन में हरिमंदिर पटना साहिब के हजूरी राज्ञी जत्था के द्वारा शबद कीर्तन गायन किया गया. मंच संचालन डॉ हरपाल कौर ने किया. गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के सरदार हरवंश सिंह, तख्त हरिमंदिर पटना साहिब के सदस्य गुरेंद्र पाल सिंह, सरदार मान सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, बहादुर सिंह सहित सर्वसाध संगत के द्वारा उचला निवासियों ने तीन दिवसीय गुरुपर्व में अपना पूर्ण योगदान दिया. शुक्रवार को देर संध्या गुरुपर्व के समापन मानव कल्याण अरदास के साथ किया गया. प्रसाद वितरण एवं गुरु का लंगर गुरुद्वारा साहिब में आये सभी साध-संगत को ग्रहण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें