कोढ़ा . प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय शिशिया में 350 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि के लिए दो लाख पंद्रह हजार रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले बच्चों को ही योजना का लाभ देने की बात कही गयी है तथा राशि वितरण के समय विद्यालय में पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया गया है. जहां वितरण के समय उपरांत पर्यवेक्षक विद्यालय वार प्रतिदिन का ब्योरा विभाग को उपलब्ध करायेगा. बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय में पर्यवेक्षक रवींद्र कुमार सिंह के निगरानी में पोशाक राशि का वितरण किया गया. जिसमें वर्ग तीन के 36 छात्र-छात्रा, चार के 54, पांच के 60 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र 500 रुपये दिया गया तथा छह वर्ग के 93, सात के 58 एवं वर्ग आठ के 49 बच्चों कों प्रति छात्र 700 रुपये का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह, सचिव पुष्पा जयसवाल, पूर्व मुखिया अभिनंदन सिंह, प्रधानाध्यापक कुमार जितेंद्र सिंह, शिक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, रत्नदेव सिंह, सुशील सिंह, रामविलास मिस्त्री, महेश लाल मिस्त्री, कविंद्र भारती, अवधेश कुमार पासवान, रीता कुमारी, रंजु कुमारी, सुशील चौरसिया के साथ-साथ विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे. वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष ने सभी अभिभावक से अपने-अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की बात कही तथा शिक्षा के औसत को और भी उपर उठाने के लिए आमलोगों से भी विद्यालय विकास में सहयोग करने की बात कही.
BREAKING NEWS
कोढ़ा में पोशाक राशि बांटी गयी
कोढ़ा . प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय शिशिया में 350 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि के लिए दो लाख पंद्रह हजार रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले बच्चों को ही योजना का लाभ देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement