कटिहार: महिला हेल्प लाइन की संचालिका पर हत्या का मामला दर्ज होने के सातवें दिन भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसके कारण स्थानीय लोगों में पुष्पा हत्या कांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.
आखिर क्या वजह है कि पुलिस अनुसंधान की बात कह कर गिरफ्तारी पर टाल-मटोल कर रही है. इस प्रकार की घटना में अगर एक गरीब या साधारण लोग होते, तो पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चार्जशीट भी दायर कर देती है. फिर क्या वजह है कि पुष्पा हत्याकांड में पुलिस आरोपी महिला पर हाथ डालने में संकोच कर रही है. जनप्रतिनिधि भी नहीं उठा रहे आवाज पुष्पा भी किसी की बेटी थी, फिर उस महिला के प्रति किसी की सहानुभूति क्यों नहीं है.
दिल्ली व यूपी में घटना घटती है, तो कटिहार में भी उस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कई दलों की ओर से कैंडल मार्च व अन्य प्रकार से विरोध किया जाता है. बीते दिन पूर्व कटिहार की एक लड़की की हत्या पूर्णिया में हो जाती है. इसके विरोध में शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर अलग-अलग दल के जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला जाता है. विधायक सहित विभिन्न दलों के राजनीतिज्ञ आंदोलन व प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी का मांग कर रहे थे, लेकिन पुष्पा हत्याकांड में राजनीतिक दल भी खामोश हैं.