फोटो संख्या-10 कैप्सन-सभा को संबोधित करते -शमशेरगंज मुहल्ला में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने की सभाप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र का मुहल्ला गांव से भी बदतर हालत में है. ये बातें निगम के वार्ड संख्या दो के शमशेरगंज मुहल्ला में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम के 33 वर्ष पुराना शमशेरगंज में सड़क, बिजली, नाला, पीने का शुद्ध पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयसर नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में शमशेरगंज को कटिहार नगर परिषद में शामिल किया गया था. अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके को सलम क्षेत्र घोषित किया है बावजूद विकास के नाम पर एक रुपये भी खर्च नहीं किया गया है. अल्पसंख्यक बहुल इलाके का विकास के लिए केंद्र प्रायोजित एमएसडीपी योजना का भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. श्री कुणाल ने बताया कि लगभग चा सौ घरों से निगम होल्डिंग टैक्स वसूलती आ रही है. सड़क, नाला तो दूर एक सफाई कर्मी को भी भेजा नहीं जाता है. डीएम व नगर आयुक्त से मिलकर मामले पर ध्यान केंद्रित कराया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो मुबारक हुसैन ने किया. जबकि संचालन गुड्डु झा ने किया. मोके पर मौलवी मनीर, सैजूर रहमान, सान मोहम्मद, मो अलाउद्दीन, रंजन चौहान, हाजी अब्दुस सत्तार, लोजपा पेता कन्हैया पोद्दार, अंसूर रहमान, विनोद साह, मजरूल हक, अखिलेश झा, हाजी हबिबूर्र रहमान, आशिष राज, मो सादिक, अब्दुल गनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सुविधाएं गांव की नहीं, शामिल नगर निगम में
फोटो संख्या-10 कैप्सन-सभा को संबोधित करते -शमशेरगंज मुहल्ला में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने की सभाप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र का मुहल्ला गांव से भी बदतर हालत में है. ये बातें निगम के वार्ड संख्या दो के शमशेरगंज मुहल्ला में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement