36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध को कहें अलविदा : एसपी

कोढ़ा. एसपी छत्रनील सिंह ने कोढ़ा प्रखंड के जुराबगंज गांव में लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान पर जोर दिया. शनिवार को कटिहार पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव पहुंच कर स्थानीय मुखिया राजेश राजन, पूर्व मुखिया भोला चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी […]

कोढ़ा. एसपी छत्रनील सिंह ने कोढ़ा प्रखंड के जुराबगंज गांव में लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान पर जोर दिया. शनिवार को कटिहार पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव पहुंच कर स्थानीय मुखिया राजेश राजन, पूर्व मुखिया भोला चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ जुराबगंज गांव के सैकड़ों लोगों ने साथ गांव के शिव मंदिर में बैठ कर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विचार-विमर्श किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक कटिहार ने गांव के लोगों को आपराधिक कार्य छोड़ कर शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही. इस अभियान में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनके शिक्षा का स्तर, मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास योजना पर भी गांव के लोगों से विचार जाना. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गांव के लोगों को सरकारी सहायता के तहत मिलनेवाले अनुदान को दिलाने तथा रोजगार मुहैया कराने में सार्थक कदम उठाने की बात कही. गांव के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जुड़ने को कहा गया. वहीं पंचायत के मुखिया राजेश राजन व पूर्व मुखिया भोला चौरसिया ने भी गांव के लोगों को समाज से जोड़ने एवं मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में पहल करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने दो माह बाद पुन: गांव के लोगों से मिलने तथा सकारात्मक सोच एवं अपराध नियंत्रण को लेकर कमी आने जैसे बातों को लेकर गांव के लोगों से मिलने तथा उन्हें समाज से जोड़ने के लिए मुहिम आरंभ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें