36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी की नहीं हुईिगरफ्तार, दहशत में पीडि़त परिवार

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड अंतर्गत एकसल्ला पंचायत स्थित धुमटोला गांव के हाफिज गुलाम नातीक हत्याकांड (121/14) में अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे पीडि़त परिवार के सदस्य खौफ में हैं. मृतक की मां नजमुन आरा जो पहले से विधवा है. वहीं पीडि़त परिजन का कहना है कि उनके परिवार में एकमात्र […]

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड अंतर्गत एकसल्ला पंचायत स्थित धुमटोला गांव के हाफिज गुलाम नातीक हत्याकांड (121/14) में अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे पीडि़त परिवार के सदस्य खौफ में हैं. मृतक की मां नजमुन आरा जो पहले से विधवा है. वहीं पीडि़त परिजन का कहना है कि उनके परिवार में एकमात्र सहारा मेरा बड़ा बेटा ही था, जिसकी हत्या कर दी गयी. इससे पूरा परिवार टूट गया है. बेटी की शादी व छोटे बेटी की पढ़ाई अधर में है. पीडि़त मां ने बताया कि अपने लाल के खोने के आठ दिनों के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. रात के अंधेरे में अपराधी घूम रहे हैं, जबकि पुलिस आरोपियों को फरार बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है. ज्ञात हो कि इस केस में कुल नौ व्यक्ति नामजद हैं. इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में डीएसपी श्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि यह इलाका चूंकि बंगाल से सटा हुआ है. आशंका है कि अपराधी भाग कर बंगाल की शरण लिए हुए हैं. हमारी कोशिश जारी है और हमलोग जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें