36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ने से हो रही परेशानी

फोटो नं. 34 कैप्सन, कु हासे की रात में सन्नाटा पसरा व कोहरे की चादर लपेटे महानंदा क्षेत्र आजमनगर (कटिहार). बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर, कदवा, बारसोई एवं बलरामपुर सहित महानंदा क्षेत्रों की रफ्तार पर ठंड व कोहरे का कहर जारी है.-ठहर सा गया है जन-जीवनइन दिनों सरकारी दफ्तरों में भी अन्य दिनों की भांति […]

फोटो नं. 34 कैप्सन, कु हासे की रात में सन्नाटा पसरा व कोहरे की चादर लपेटे महानंदा क्षेत्र आजमनगर (कटिहार). बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर, कदवा, बारसोई एवं बलरामपुर सहित महानंदा क्षेत्रों की रफ्तार पर ठंड व कोहरे का कहर जारी है.-ठहर सा गया है जन-जीवनइन दिनों सरकारी दफ्तरों में भी अन्य दिनों की भांति लोगों की कम उपस्थिति ठंड के कहर का एहसास कराने के लिए काफी है. -रेल परिचालन पर भी असरसड़क से लेकर रेल ट्रैकों पर दिख रहा पूस की रात का कहर. ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. मोटर चालक सहित ट्रेन चालक दिन में भी मास्ट लाइट जला कर चलते हैं. -पूस की रात में पेसेंटों को दरकारछह-आठ सैय्या वाले आजमनगर अस्पताल में मरीजों की रात बगैर कंबल के कट रहा है. इनको सरकार की नहीं दरकार, फरिश्ते का कर रहे हैं इंतजार. पूस की रात काटना हो रहा मुश्किल.-डीएम साहब अलाव की सड़कों पर दरकारबढ़ते ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक -चौराहों पर डीएम से अलाव व्यवस्था कराये जाने की मांग लोग कर रहे हैं. -विद्यालयों में छुट्टी देने की मांगबढ़ते शीतलहर के कहर को देखते हुए अभिभावक जिला पदाधिकारी से विद्यालय में छुट्टी दिये जाने की आदेश करने की मांग कर रहे हैं. -चिकित्सकों की रायचिकित्सक डॉ मनोज कुमार, ए सलाम, अफ्सार आलम की राय है कि ठंड में जहां तक हो गर्म वस्त्रों का उपयोग सहित वाहन चलाते समय सादे ग्लास वाले चश्में का प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें