समेली : समेली प्रखंड के अमगछिया ढाला के समीप मंगलवार की रात्रि आठ बजे घुर से लगी आग लग गयी. जिससे एक दर्जन मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी. घटना चकला मौलानगर निवासी खगेश मंडल व अनिल मंडल के मवेशी बासा पर घूरे की आग ने एक जोड़ा बैल, दो गाय, दो बाछा, चार बकरी की झुलसने से मौत हो गयी.
वहीं अनिल मंडल का दो गाय, एक बाछी बुरी तरह झुलस गयी. खगेश मंडल ने बताया कि घटना के समय खाना खाने के लिए घर गया था. घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को सीओ प्रभाष नारायण लाभ, सीआइ अजय कुमा, जिप सदस्य सरिता देवी, सरपंच सुजीत कुमार निराला, सुबोध कुमार चौधरी आदि ने हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही.