कुरसेला : शाहपुर धर्मी पंचायत में मुखिया पद के उप चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. उम्मीदवारों के साथ समर्थक मतदाताओं को पक्ष में जोड़ने के प्रयास में जुटे हुए है. चुनाव रूझान की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. हर प्रत्याशी पंचायत के बेहतरी के लिये खुद को अच्छा उम्मीदवार बताकर पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं
मतदाता खामोश रहकर प्रत्याशियों के स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं. पंचायत के कटरिया, शेरमारी, चांयटोला गांव में मुखिया पद के प्रत्याशियों और समर्थकों का जन संपर्क अभियान को लेकर गतिविधि बढ़ती जा रही है. गांव के चौपालों में प्रत्याशियों के जीत हार के आकंलन की चर्चा बढ़ गयी है. मुखिया पद की प्रत्याशी लालो देवी दिवंगत मुखिया नेपाली यादव के किये कायरें के आधार पर साहनुभूति वोटो को जीत के लिये पक्ष में लाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी तरह जेल से चुनाव लड़ रहे बबलू सिंह के समर्थक लगाये गये हत्या के आरोप में निदरेष बताकर जेल जाने का दुख का साहनुभूति पाने का प्रयास कर रहे है. समर्थक अन्य उम्मीदवारों मे विनीता देवी पंचायत के विकास के लिये एक बार मौका का अवसर मांग रही है.
दियारा क्षेत्र के गांव से आने वाले युगेश्वर मंडल और राज किशोर मंडल भी पिछड़े गांवों व पंचायत के विकास का नया आयात देने के नाम पर मतदाताओं को पक्ष में गोलबंद करने को जुगत में लगे है. चुनाव में जाति समीकरण को आधार बनाने की भरसक कोशिश हो रही है. मतदान में चार दिन शेष बचे है. ज्ञात हो कि मुखिया पद के लिये यहां सात जुलाई को मतदान होना है. जिसके लिये पंचायत के इस उपचुनाव में मुखिया पद के लिये दो महिला सहित पांच उम्मीदवार चुनाव में है.