कटिहार: जिले में विद्युत व सड़क की समस्या जल्द दूर होगी. उक्त बातें शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सांसद तारिक अनवर ने संवाददाताओं से कही. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में नौ हजार गांव बिजली विहीन है.इसमें 1400 गांव कटिहार जिले में है.
इसके लिये सीएमडी प्रत्यय अमृत से बात की गयी है. उन्होंने मई तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है. वहीं पावर सब-स्टेशन ग्रिड बनाने के लिए छह महीने का समय लिया गया है.
श्री अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 50 नयी सड़कें बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. एनएच-31 व एनएच-34 का कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा. उन्होंने इंदिरा गांधी केंद्रीय पुस्तकालय को और सुसज्जित करने का वादा किया, ताकि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके.
श्री अनवर ने राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी दल से गंठबंधन से इंकार किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, पूर्व विधायक मो शकूर आदि उपस्थित थे.