कटिहार: ऑल इंडिया इमाम काउंसिल ने शनिवार को बाबरी विध्वंस की 22वीं सालगिरह मनाते हुए समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर एआइआइसी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दूर रहमान नदवी ने बाबरी मसजिद विध्वंस की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे फिरका परस्त ताकतों का करतूत बताया.
काउंसिल के नेताओं ने बाबरी मसजिद विध्वंस को भारतीय संविधान के मूल भावना के विपरीत बताया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया.
ज्ञापन में बाबरी मसजिद ध्वस्त करनेवालों को कड़ी सजा देने व उसी स्थल पर बाबरी मसजिद का पुनर्निर्माण करने की मांग की गयी है. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव जुल्फिकार अली कासमी, महासचिव हसन, अधिवक्ता बाबूल खान, रिजवान मजहरी, कमर दानिश आदि मौजूद थे.