कटिहार : इन दिनों प्रभार लेने-देने को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच अधिक पत्राचार हो रहा है. ऐसा इसलिए कि प्राणपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय परसा कामीपुर में प्रधानाध्यापक के इलाज के लिए लंबी छुट्टी में चले जाने के बाद डीपीओ स्थापना कार्यालय से उक्त विद्यालय के नियोजित, अप्रशिक्षित, कनीय शिक्षिका संजन कुमारी को दिया गया,
लेकिन विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व समिति सदस्यों व ग्रामीणों के आवेदन पर प्राणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर प्रभार में रही प्रभारी प्रधानाध्यापिका संजन कुमारी को आदेश देते हुए कहा गया कि विद्यालय के नियोजित एवं प्रशिक्षित वरीय शारीरिक शिक्षक राजीव नयन को प्रभार सौंप दें.
संजन कुमारी ने उक्त पत्र की अवहेलना करते हुए आज तक प्रभार नहीं सौंपा. इसके बाद बीइओ प्राणपुर ने पत्र द्वारा विभागीय कार्रवाई की बात कहते हुए वरीय शिक्षक को प्रभार देने का आदेश दिया और बैंक से पैसा निकासी पर रोक लगा दी. इसकी जानकारी मिलते ही डीपीओ स्थापना कार्यालय ने पत्र जारी करते हुए बीइओ के उक्त आदेश को निरस्त करते हुए बैंक से पैसा निकासी का अधिकार प्रभार में रह रही प्रभारी प्रधानाध्यापिका संजन कुमारी को पुन: लौटा दिया.
-कहते हैं डीपीओ स्थापना डीपीओ स्थापना वीरेंद्र नारायण ने कहा कि उन्हें इस प्रकरण की तत्काल जानकारी नहीं है. इसे देखने समझने के बाद ही कोई उचित कार्रवाई किया जायेगा.