प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन के ग्राम रैयापुर बेनीबाड़ी में सर सैयद विस्टा सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर सर सैयद विस्टा के सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हाथों में पोस्टर लिए एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जागरूकता रैली विभिन्न चौक -चौराहे-मुहल्ला से गुजरते हुए बेनीबाड़ी में सभा का भी आयोजन किया गया. सोसाइटी के सचिव मो मुशफिक कमाली ने बताया कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण यह बीमारी तेजी से फैल रहा है. खास कर बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में यह बीमारी महामारी का रूप ले लिया है. इसके बचाव में लोगों के बीच घर-घर जाकर जागरूकता लाने की जरूरत है. वहीं अध्यक्ष मो शौकत हुसैन ने बताया कि सर सैयद विस्टा द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत एड्स जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. अब भी लोग जागरूक हो जाये तो इस जानलेवा बीमारी पर कंट्रोल पाया जा सकता है. वहीं तबस्सुम परवीन ने महिलाओं को जागरूक होने की बात कहते हुए कहीं के महिलाएं समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर हर अन्याय का सामना करें. इस अवसर पर सनोवर आलम, हामीद शमसी, मो शाहजहां, मो जुल्फकार, अब्दुल हन्नान, असलम रेजा, अबू तालीब, मो दिलनबाज आदि स्थापित थे.
BREAKING NEWS
रैली निकाल एड्स के प्रति किया जागरूकता
प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन के ग्राम रैयापुर बेनीबाड़ी में सर सैयद विस्टा सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर सर सैयद विस्टा के सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हाथों में पोस्टर लिए एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जागरूकता रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement