कटिहार : पश्चिम राज्यों व जिले में हो रही लगातार बारिश से गंगा, कोसी एवं महानंदा नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी से लोगों में दहशत का माहौल कायम है. मनिहारी के रामायणपुर गंगा घाट में 23.81 सेंटीमीटर रविवार का जलस्तर रहा.
काढ़ागोला गंगाघाट पर 27.91 जलस्तर रहा यहां वार्निग लेवल 28.96 है. कुरसेला रेलवे ब्रिज पर कोसी नदी का जलस्तर 28.60 व वार्निग लेवल 29.50 है. महानंदा नदी के कुरसेल तटबंध पर 30.48 सेंटीमीटर जलस्तर रहा. वहीं खतरे का निशान 30.79 है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अब तक बाढ़ को देखते हुए राहत व्यवस्था की तैयारी शुरू नहीं की है.