28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेगा निर्मल गंगा अभियान रथ

बरारी. प्रखंड क्षेत्र में निर्मल गंगा जन अभियान रथ के काढ़ागोला गंगा तट पर आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथ स्वागत समिति द्वारा डुम्मर एनएच -31 से काढ़ागोला घाट तक कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. पवित्र गंगा नदी के काढ़ागोला घाट पर बुधवार 19 नवंबर को निर्मल गंगा जन अभियान […]

बरारी. प्रखंड क्षेत्र में निर्मल गंगा जन अभियान रथ के काढ़ागोला गंगा तट पर आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथ स्वागत समिति द्वारा डुम्मर एनएच -31 से काढ़ागोला घाट तक कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. पवित्र गंगा नदी के काढ़ागोला घाट पर बुधवार 19 नवंबर को निर्मल गंगा जन अभियान रथ का आगमन होगा. रथ के स्वागत के लिए कमेटी का गठन किया गया है. अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सचिव गौरीशंकर चौधरी, मीडिया प्रभारी कृष्णमोहन साह, व्यवस्थापक उमेश साह, सरदार अर्जुन सिंह, कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र शर्मा एवं प्रचार प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रथ आगमन एवं स्वागत डुम्मर एनएच-31 पर किया जायेगा. रथ लक्ष्मीपुर गांव पहुंचेगी. यहां गुरुद्वारा में लंगर खिला कर रथ भगवती मंदिर बरारी हाट, काढ़ागोला रेलवे स्टेशन चौक, गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार, बारीनगर, ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए काढ़ागोला घाट पहुंचेगा. गंगा तट पर 1200 दीप जलाया जायेगा. यज्ञ हवन के बाद प्रवचन, गंगा कथा, भजन, गीत, यज्ञ, आरती होगी. रात्रि में सत्संग भवन काढ़ागोला में विश्राम होगा. कार्य में श्यामल केडिया, राजीव भारती, नारायण प्रसाद आदि सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें