36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे डूबने से पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद

कोढ़ा : प्रयाग ग्रुप में अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को लेकर पांच, दस रुपये पेट काट कर पांच हजार रुपये जमा करने एवं कंपनी के भाग जाने से जमा किये गये रुपये नहीं निकलने पर एक परिवार को पूरी तरह से उजाड़ कर रख दिया. कंपनी में जमा किये गये रुपये डूबने से […]

कोढ़ा : प्रयाग ग्रुप में अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को लेकर पांच, दस रुपये पेट काट कर पांच हजार रुपये जमा करने एवं कंपनी के भाग जाने से जमा किये गये रुपये नहीं निकलने पर एक परिवार को पूरी तरह से उजाड़ कर रख दिया. कंपनी में जमा किये गये रुपये डूबने से गुस्साये पति ने अपनी ही पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला.

घटना कोढ़ा प्रखंड के मूसापुर गांव की है. जहां प्रीतम ने अपनी ही पत्नी की हत्या पीट-पीट कर दी. पत्नी की हत्या से उसके चार छोटे-छोटे चार मासूम के सर से निर्दयी पिता ने मां की ममता का साया छिन लिया. रविवार को मृत मां के शव पर चारों बच्चे मां के सोने की बात कह बार-बार बच्चे जगा रहे थे.

लेकिन बच्चों को यह पता नहीं था कि अब उसकी मां कभी नहीं उठेगी. बच्चों के रोने-बिलखने से वहां उपस्थित लोगों के आंखों में आंसू भर आये और सभी लोग निर्दयी पिता को कोस रहे थे. लोग यह भी कह रहे थे कि प्रयाग ग्रुप यदि पैसे लेकर नहीं भागती तो पति-पत्नी के बीच विवाद नहीं होता और रीना की मौत नहीं होती.

लोग कंपनी को भी कोस रहे थे. मायका से पहुंचे मृतका रीना रीना के भाई, पिता, मां सहित अन्य सगे-संबंधियों ने मासूम सुमन (5), अर्चना (4), ममता (3), एवं 11 माह का कृष्णा के रोने से लोग उन बच्चों के पिता को कोस रहे हैं.

मृतका रीना के पिता दीपनारायण साह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व गांव में ही बासुदेव साह के पुत्र प्रीतम से शादी करायी थी. इसके एवज में रुपये व गहने भी दिये थे. बराबर रीना को प्रताड़ित किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें