28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर एनएसयूआइ ने निकाला मशाल जुलूस

फोटो नं. 13 कैप्सन-मशाल जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बाटा चौक से शहीद चौक तक एनएसयूआइ छात्र संगठन ने टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव कर रहे थे. शहीद चौक पर संबोधित करते उन्होंने कहा कि जिस तरह टीइटी पास […]

फोटो नं. 13 कैप्सन-मशाल जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बाटा चौक से शहीद चौक तक एनएसयूआइ छात्र संगठन ने टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव कर रहे थे. शहीद चौक पर संबोधित करते उन्होंने कहा कि जिस तरह टीइटी पास अभ्यर्थियों के साथ सरकार चूहा-बिल्ली का खेल खेल रही है. उसे एनएसयूआइ कतई बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ नयी टीइटी की परीक्षा लेने की घोषणा करती है. दूसरी तरफ पास अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताडि़त कर जीवन के साथ कभी न माफ करनेवाला भद्दा मजाक कर रही है. श्री गौरव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सूबे में जितने छात्र टीइटी की परीक्षा पास किये हैं, सभी का नियोजन दिसंबर तक नहीं किया जाता है तथा नियोजन पूर्ण नहीं किया जाता है, तो एनएसयूआइ संपूर्ण बिहार में चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार की नाक में दम कर देगी. इस मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकिर आलम, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष फैजान मंजर, मनिल सिंह, मुकेश झा, सौरभ पांडेय, मो मुजाहिद, फैजल आजम, मोइनुल इसलाम, अनमोल सिंह, सउद आलम, पंकज सिंह, विकास सिंह, मनोज कुमार मनोहर, मनोज कुमार, सुशांत कुमार, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रताप केशरी, नीरज कुमार, अमरेश कुमार देव, मनीष कुमार मनवंश, अभिनव कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें