कटिहार : एयरटेल कंपनी के एजेंसी संचालक से सोमवार की रात अपराधियों ने रिवॉल्वर दिखा कर ढाई लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित की सूचना पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
आरोपी फरार हैं. डेहरिया निवासी मुंशी सिंह के पुत्र संजय सिंह सोमवार की रात दौलतराम चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. श्रम कल्याण केंद्र, डेहरिया मैदान के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने संजय को रोका. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर संजय का बैग छीन लिया और चलते बने. बैग में ढाई लाख रुपये था. पीड़ित ने तत्काल नगर थाना पहुंच कर मामले की सूचना दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.