सोमवार को जिले में यौन शोषण के दो मामले सामने आये
कटिहार : नेपाल विराटनगर नोचा से भागी नाबालिग लड़की को कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप उसके प्रेमी ने शादी का प्रलोभन देकर पांच दिनों तक यौन शोषण किया. पीड़िता के बयान अनुसार जब पीड़िता को यह मालूम हुआ कि वह दूसरे समुदाय का है, तो किसी प्रकार वह अपने प्रेमी के चुंगल से निकली.
वह रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसे चोट आयी और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में भरती कराया था. पीड़िता भाभी की प्रताड़ना से तंग आकर कटिहार पहुंचने की बात कहते आ रही थी. लेकिन एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष केएन सिंह, महिला थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने पीड़िता से पूछताछ किया तो उसके साथ यौन शोषण करने की बात सामने आयी. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
एसपी के निर्देश पर उक्त पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद फर्द बयान दर्ज कर उसे कटिहार जीआरपी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. घटना के संबंध में रेल एसपी के निर्देश पर कटिहार रेल थाना अध्यक्ष पीड़िता का बयान लेने सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता द्वारा बताये गये घटनास्थान पर छापेमारी आरंभ कर दी.
प्रेमी के कहने पर कटिहार पहुंची थी
पीड़िता ने बताया कि कटिहार से विराटनगर नोचा आता जाता था. इस बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ. प्रेमी के झांसे में पीड़िता नेपाल से कटिहार पहुंची.