कटिहार : शहर के टाउन हॉल में श्रीकृष्ण आस्था मंच व रेलवे ओबीसी इंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में रविवार को 97 वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह में परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘सामाजिक न्याय में बीपी मंडल की भूमिका’ था. कार्यक्रम का उदघाटन बांका के सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने किया.
जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव थे. स्मारिका का विमोचन राज्य सभा सांसद सह पशमादा मुसलिम संगठन के बली अनवर मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर भागलपुर के सांसद बूलो मंडल, पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने भी शिरकत की. इस दौरान मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा ऋषियों के समय से ही है. मंडल वादी शब्द मानवता वादी है. देश का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक का मूल्यांकन करने वाले स्व बीपी मंडल थे.
राज्य सभा सांसद सह पशमादा मुलसिम संगठन के नेता अली अनवर ने कहा कि नीतीश, लालू जेपी आंदोलन से पैदा हुए हैं. दोनों नेता अपने-अपने स्तर से हर चुनौतियों से लड़े है और इन दोनों नेताओं का हाल ही में मिलाप हुआ है. इसका जीता जगता उदाहरण बिहार में हुए उपचुनाव में सफलता का है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के महान योध्या का जयंती आज पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है. स्व बीपी मंडल के नाम पर बने मंडल कमीशन ने अन्य पिछड़ा वर्ग का नाम दिया. वहीं बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि स्व बीपी मंडल की जीवनी अपने आप में इतिहास है. उन्होंने अपने जीवन के सुनहरे पल समाज की सेवा में लगाये. उनका जीवन सामाजिक एकता का परिचय देता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामखेलावन प्रजापति ने व मंच संचालन सुनील कुमार ने किया. मौके पर मंचासीन पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, मेयर विजय सिंह, उप मेयर पुष्पा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.