बरारी : विद्युत पावर सब स्टेशन में घुसकर कुछ अराजक तत्वों ने ऑपरेटर आनंद कुमार पर जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दहशत में वहां के कर्मी पावर सब स्टेशन छोड़ भाग खड़े हुए. घायल ऑपरेटर को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
बरारी पावर सब स्टेशन में घुसकर की तोड़फोड़, ऑपरेटर को किया घायल
बरारी : विद्युत पावर सब स्टेशन में घुसकर कुछ अराजक तत्वों ने ऑपरेटर आनंद कुमार पर जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दहशत में वहां के कर्मी पावर सब स्टेशन छोड़ भाग खड़े हुए. घायल ऑपरेटर को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जेइ […]
घटना की जानकारी मिलते ही जेइ विद्युत व बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मामला बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों द्वारा हमला किये जाने का है या कोई अन्य कारण. लक्ष्मीपुर में स्थित पीएसएस में रविवार की रात करीब 11 बजे की घटना बतायी जाती है. बरारी में कार्यरत ऑपरेटर आनंद कुमार व मुकेश कुमार ड्यूटी पर थे.
उन्होंने बताया कि करीब 11 बजे 10-12 की संख्या में आये लोगों ने पीएसएस में घुसकर कुर्सी तोड़ दी. रजिस्टर फाड़ा, पावर सप्लाइ बन्द कर दिया. घायल ऑपरेटर आनंद कुमार ने बताया कि सभी ने मुझपर हमला कर दिया. गाली गलौज करते हुए मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. सरकारी मोबाइल छीन कर स्विच ऑफ कर दिया और सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. ऑपरेटर को अधमरा कर सभी लोग फरार हो गये.
घायल ऑपरेटर को स्टाफ के सहयोग से रेफरल अस्पताल बरारी पहुंचाया गया. डॉ मुशर्रफ ने बताया कि शरीर के कई जगहों पर काफी चोट है. जेइ विनय कुमार ने कहा कि बिजली की कटौती के कारण कई बार घटना घटी है. रात में ऑपरेटर पर जानलेवा हमला किया गया है. ऑपरेटर घायल है. बिजली हमारे हाथ की चीज नहीं है.
अगर ऐसी घटना होती रही तो कैसे काम किया जायेगा. वहीं एसडीओ विभाष कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. बिजली कटौती एवं बरारी बाजार फीडर का विस्तार थाना, ब्लॉक, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बाजार तक करने की प्रक्रिया हो रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दौरान सारी रात बिजली गुल रही. मामले में कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार ने बरारी थाने में मामला दर्ज कराया है.
तीन दिनों से बिजली गुल रहने से आक्रोशित हैं लोग
आबादपुर : थाना क्षेत्र में विगत तीन दिनों से बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है. उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में बिजली संकट गहराने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन तो किसी तरह गुजर जाता है, लेकिन रात करवटें बदलते एवं हाथ पंखा झलते बीत रहा है.
नींद खराब होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. उमस भरी गर्मी में बच्चों की पढ़ाई बाधित है. खासकर बुजुर्ग व बीमार लोगों की स्थिति काफी दयनीय है. बतातें चलें कि क्षेत्र में तीन रातों से बिजली नदारद रहने से एक बार फिर से ढिबरी युग का आगमन हो गया है.
बिजली संकट को लेकर व्यपारी वर्ग भी बेहद परेशान हैं. क्षेत्र स्थित व्यपारियों व विद्युत उपभोक्ताओं अंजार आलम, अनवार आलम, शमसुजोहा, विजय साह, तस्लीमुद्दीन, हसीबुर रहमान, मोजिफुर रहमान, जैनल आबेदीन, मुख्तार आलम, अकबर, हाजी सलाउद्दीन ने बताया कि 72 घंटों से बिजली सप्लाई बंद रहने से व्यापार प्रभावित हुआ है. दुकान देर से खोले जा रहे हैं एवं जल्द ही बंद कर दिये जा रहे हैं. इससे बिक्री में कमी आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement