कटिहार : 14 जून को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक सर्किट हाउस में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह अनुश्रवण समिति सदस्य प्रमोद साह ने किया. जिसमें जिले के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
मौके पर जदयू नेता नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के क्रम में यहां पहुंच रहे हैं. वहीं जदयू उपाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेवा यात्रा के दौरान कोढ़ा, बारसोई एवं मनिहारी पीर बाबा के स्थान पर चादरपोशी के लिए जायेंगे और पीर बाबा से दुआ करेंगे कि कटिहार और बिहार का विकास हो.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार रात्रि विश्रम के लिए सर्किट हाउस में रूकेंगे. इससे कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. इस बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सच्चिदानंद पटेल, राज्य परिषद सदस्य संजीव श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष अभय सिंह, अमित शर्मा, अभिषेक सिंह, जयलाल सिंह कुशवाहा, श्यामसुंदर चौधरी, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे.