28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के अभ्यर्थियों की बहाली आज

-दौड़ में शामिल होने के लिए रात दो बजे से ही लाइन में लगे अभ्यर्थी कटिहारः सेना भरती कार्यालय कटिहार की ओर से 28 मई (आज) से पांच जून तक सेना बहाली कार्यक्रम का आयोजन सिरसा स्थित गढवाल आर्मी मैदान किया गया है. इस बहाली में 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. सेना बहाली […]

-दौड़ में शामिल होने के लिए रात दो बजे से ही लाइन में लगे अभ्यर्थी

कटिहारः सेना भरती कार्यालय कटिहार की ओर से 28 मई (आज) से पांच जून तक सेना बहाली कार्यक्रम का आयोजन सिरसा स्थित गढवाल आर्मी मैदान किया गया है. इस बहाली में 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. सेना बहाली के प्रथम दिन 28 मई को बांका जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. बहाली में शामिल होने के लिए एक दिन पूर्व मंगलवार को ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कटिहार पहुंच चुंके हैं.

सेना बहाली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कटिहार आर्मी बहाली कैंप के कर्नल जीएस राडकर ने बताया कि बहाली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को बांका जिले के अभ्यर्थी बहाली में सिर्फ शामिल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को रात दो बजे से ही अभ्यर्थी लाइन में लग जायेंगे. सुबह 4:45 बजे से ही बहाली के लिए दौड़ होगा, जो सुबह आठ बजे दौड़ की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद, बीम, गोला फेंक सहित अन्य टेस्ट अभ्यर्थियों को देने होंगे. इन सभी में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनस जांच दूसरे दिन होगी. मेडिकल जांच में सात चिकित्सकों के टीम को लगाया गया है. कर्नल राडकर ने कहा कि बहाली में सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. प्रथम दिन बांका जिला के अभ्यर्थी बहाली में सिर्फ शामिल हो सकेंगे. इस बहाली में सैनिक समान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष एवं अन्य सभी ट्रेडस के लिए आयु सीमा साढ़े सत्रह से 23 वर्ष तक रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें