कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में आपसी विवाद में भाई ने अपने चचेरे भाई को महज एक छोटी सी बात को लेकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. यहां तक की आरोपित पक्ष ने चाकू से प्रहार कर अपने भाई को गंभीर रुप से घायल कर दिया. फिरोज की गंभीर स्थिति को देख परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल और वहां से कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना बाबत घायल के बयान पर स्थानीय थाना में आरोपी पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. प्राप्त जानकारी के मो फिरोज घर निर्माणाधीन का काम करवा रहा था.
जिसे लेकर घर के बाहर बालू ईंट सहित अन्य सामग्री गिराया था. जिससे पीड़ित के चचेरे भाई सोएब को घर से निकलने में दिक्कतें आ रही थी. घर के बाहर भवन निर्माण सामग्री को गिरे देख दोनों भाइयों में में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद आरोपी और उसके दो भाइयों ने फिरोज को लाठी डण्डे से पीटते हुए उस पर चाकू से प्रहार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गंभीर स्थिति को देख परिजनों से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर घटना बाबत स्थानीय पुलिस ने घायल के बयान पर नगर थाना में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.