कटिहारः बरारी प्रखंड के शिशिया गांव में गुरुवार की दोपहर लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया था. अग्निकांड से पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस भीषण अगिAकांड में तकरीबन साठ से सत्तर लाख मूल्य की फसल जल गयी है.
बेटी की कैसे होगी शादी : अग्निपीड़ित में मो उसमान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की निकाह के लिए फसल बेचकर रुपये जमा किये थे, जो कि इस अगिAकांड में जल गये हैं. अब उसमान अपनी पुत्री का निकाह किस प्रकार करेंगे यह एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं सूर्य की तपिश में इन ग्रामीणों की स्थिति और भी बदतर होगी आवश्यकता है. इन्हें जल्द से जल्द अपने कच्चे घरों का निर्माण करने की ताकि वे सभी इस भीषण गरमी से बच सके.