आदेश वापस लेने के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, नहीं तो अनिश्चितकाल के लिए होगा बहिष्कार
Advertisement
मूल्यांकन का किया बहिष्कार
आदेश वापस लेने के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, नहीं तो अनिश्चितकाल के लिए होगा बहिष्कार कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज व केबी झा कॉलेज में इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य के तीसरे दिन बुधवार को परीक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया. डीएस कॉलेज एवं केबी झा कॉलेज के […]
कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज व केबी झा कॉलेज में इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य के तीसरे दिन बुधवार को परीक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया. डीएस कॉलेज एवं केबी झा कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर तैनात परीक्षकों ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हालिया आदेश के विरोध में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया है.
डीएस कॉलेज में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार की सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार कॉलेज पहुंचे. एसडीओ श्री कुमार ने बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को समझाया बुझाया. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रो देवकीनंदन विश्वास एवं वित्तरहित संयुक्त संघर्ष समिति के जिला सचिव प्रो राम नारायण मंडल ने बताया कि 24 घंटे का अल्टीमेटम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया गया है.
अगर वह आदेश वापस नहीं लेता है, तो अनिश्चितकाल तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का यह आदेश न केवल अप्रासंगिक है, बल्कि अविवेकपूर्ण भी है. इसे शीघ्र ही वापस लिया जाना चाहिए. इधर केबी झा कॉलेज के शिक्षकों ने भी मूल्यांकन कार्य ठप कर दिया. शिक्षकों ने कहा कि जब तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यह आदेश वापस नहीं लेता है, तब तक मूल्यांकन कार्य बाधित रहेगा.
क्या है आदेश
शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रो देवकीनंदन विश्वास एवं वित्तरहित संयुक्त संघर्ष समिति के जिला सचिव प्रो राम नारायण मंडल ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक आदेश जारी कर कहा है कि मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक का 90 प्रतिशत ही भुगतान किया जायेगा. शेष 10 प्रतिशत का भुगतान परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद किया जायेगा. यह भुगतान तभी होगा जब परीक्षार्थी की ओर से किसी भी तरह का दावा नहीं किया गया हो. त्रुटि पूर्ण परिणाम होने पर राशि काट कर ही भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement