23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

अधिकारियों की टीम लेती रही केंद्रों का जायजा कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 37 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को तीसरे दिन मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में जारी रही, जबकि कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के […]

अधिकारियों की टीम लेती रही केंद्रों का जायजा

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 37 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को तीसरे दिन मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में जारी रही, जबकि कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 33887 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. इसमें 33628 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा के तीसरे दिन 258 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.
परीक्षा के तीसरे दिन भी निगरानी अत्यधिक रहने की वजह से परीक्षार्थियों को नकल करने का मौका नहीं मिला. इस बीच अधिकारियों की टीम ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. तीसरे दिन डीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओर से विनय पासवान ने नोडल पदाधिकारी के रूप में कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया.
इस बीच परीक्षा समाप्ति के बाद समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय भवन में वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका को पहुंचा दिया गया है. उत्तर पुस्तिका की बार कोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है. हालांकि मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा तीसरे दिन भी ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें