23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर ने टाटी काट घर से की दस हजार नकद व सामानों की चोरी

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में बीती रात एक घर में टाटी को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर से चोरी किये गये बक्सा, अटैची को कुछ दूरी पर तोड़कर उससे नकद राशि व अन्य समान निकाल कर वहां से निकलते बना. इधर घटना की जानकारी पीड़ित […]

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में बीती रात एक घर में टाटी को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर से चोरी किये गये बक्सा, अटैची को कुछ दूरी पर तोड़कर उससे नकद राशि व अन्य समान निकाल कर वहां से निकलते बना. इधर घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने स्थानीय वार्ड कमिश्नर को दिया तथा वार्ड कमिश्नर ने सहायक थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच में जूट गयी. घटना बाबत पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार व उसकी पत्नी अपने घर में बीती रात खाना खाकर बच्चों के साथ सो गये. रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच उसकी पत्नी को घर में कुछ शोर को सुन कर जब तक वह उठती तब तक चोर उसके घर से कई समान लेकर निकल चुका था. पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित चोरों ने उसके घर से एक एलईडी टीवी, बक्शा में रखे दस हजार नकद सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली.
बक्सा व अटैची फेंक उसमें रखे समान लेकर चोर हुआ फरार
विनोद कुमार की पत्नी की शोर सुन कर आंख खुली जबतक वह कुछ समझती तबतक चोर उसके घर से कई समान को लेकर फरार हो गया था. विनोद की पत्नी ने चोरों को भागते देखा तथा उसे पहचानने का प्रयास किया.
पुलिस की माने तो कुछ चोर को उसने पहचान भी लिया है. फरार होते चोरों ने घर से कुछ दूर पर चोरी किया हुआ अटैची, व बक्सा का लॉक्ड तोड़कर उससे नगद राशि व अन्य समान निकाल कर बैग व बक्सा को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद कृष्णा साह पीड़ित परिवार के घर पहुंचा तथा घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच में जूट गयी. इधर घटना बाबत स्थानीय थाना में दस हजार रुपये नकदी सहित अन्य समान की चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें