कोढ़ा : थाना क्षेत्र के बलुआ धार के समीप तीन अपराधियों ने अररिया निवासी एक व्यक्ति से उसकी बाइक, मोबाइल व चार हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के बलुआ धार के समीप अररिया ओमनगर निवासी अमित सिंह अपने ससुराल विंजी में शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था.
उसी क्रम में बलुआ धार के समीप तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया और उसकी बाइक, मोबाइल एवं चार हजार रुपये लूट लिया. अमित सिंह ने कोढ़ा थाने में बाइक संख्या बीआर 39 एल 1790, मोबाइल व चार हजार रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.