निर्णय . विकास भवन के सभागार में शांति समिति की बैठक में बनी सहमति
Advertisement
एक अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन
निर्णय . विकास भवन के सभागार में शांति समिति की बैठक में बनी सहमति बुधवार को विकास भवन के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आम सहमति बनी की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एक अक्तूबर को दिन के 10 बजे तक कर लिया जायेगा. कटिहार […]
बुधवार को विकास भवन के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आम सहमति बनी की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एक अक्तूबर को दिन के 10 बजे तक कर लिया जायेगा.
कटिहार : विकास भवन के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के अलावा जनप्रतिनिधि, पूजा पंडाल एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि, मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि शनिवार होने की वजह से विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन में परेशानी होगी. ऐसे में सहमति के आधार पर यह तय किया गया है
कि एक अक्टूबर को 10 बजे दिन तक सभी पूजा पंडालों एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन अनिवार्य रूप से शांतिपूर्ण तरीके से कर लिया जाये. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर बरारी के विधायक नीरज कुमार ने कहा कि इस जिले में हिंदू-मुस्लिम भाइयों का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है. सिर्फ हमें प्रशासनिक और सामाजिक तौर पर सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की चल रही कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने में सब का सहयोग जरूरी है.
बैठक को बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने भी संबोधित किया तथा दुर्गापूजा एवं मुहर्रम अमन-चैन के साथ मनाने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कटिहार पूरे सौहार्द से हिंदू एवं मुस्लिम भाई अपना-अपना त्योहार मनाते हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार भी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पूरे शांति व सद्भाव के साथ मनाया जायेगा. बैठक में महापौर विजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये.
नगर निगम प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जा रही है. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक की सुनियोजित व्यवस्था कायम की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.
डीएम व एसपी ने की विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा
समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियो के साथ दूर्गापूजा एवं मुहर्रम ताज़िया जुलूस के लिए किये गये विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर डीएम एवं एसपी ने संयुक्त बैठक की. बैठक में सयुंक्त आदेश के आलोक में तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिस स्थल पर की गयी है. वह हर हाल में अपने स्थल पर तैनात रहेंगे. किसी भी तरह की लापरवाही हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक छोटेलाल प्रसाद सदर एसडीओ उदिता से मनिहारी एसडीओ अरुण कुमार सिंह एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
स्थापना दिवस समारोह में भाग लें : डीेएम
डीएम श्री मिश्र ने उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों को आगामी दो अक्तूबर को मनाये जानेवाले वाले जिला स्थापना दिवस के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी उस तिथि को टाउन हॉल में 11:00 बजे पूर्वाहन आयोजित कार्यक्रम में भाग लें. उस दिन राज्य मुख्यालय की ओर से बाल विवाह एवं दहेज मुक्त राज्य बनाने को लेकर शपथ भी लिया जाना है
तथा स्थानीय स्तर पर स्वच्छता के कार्यक्रम भी आयोजित होने है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों प्रतिनिधियों तथा कटिहार जिला वासियों को दुर्गापूजा एवं मुहर्रम शांति सद्भाव के साथ मनाये जाने के साथ-साथ अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी.
बिना लाइसेंस के पंडाल व जुलूस गैरकानूनी
जिला प्रशासन की ओर से डीएम एवं एसपी ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पूजा पंडाल अथवा मुहर्रम ताजिया जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं रहेंगे. यदि बिना लाइसेंस के किसी पूजा समिति अथवा मुहर्रम समिति द्वारा किसी प्रकार का ऐसा आयोजन किया जाता है, तो वह पूर्ण रूप से गैर कानूनी माना जायेगा एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर डीएम ने सभी आयोजन समिति के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो दुर्गापूजा पंडाल समिति एवं मुहर्रम ताजिया के लिए अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि अपना लाइसेंस नहीं लिया है. वह लाइसेंस प्राप्त कर लें.
एसपी डॉ सिद्धार्थ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गापूजा पंडाल जुलूस व ताजिया जुलूस के लिए जो लाइसेंस दिये गये है. उसमें निर्धारित तिथियों को निश्चित रूप से कार्यक्रम का समापन करें. उन्होंने सभी आयोजन समिति के सदस्यों को लाइसेंस में दी गयी तिथि व शर्तों का पालन करने की हिदायत देते हुए कहा इसमें किसी तरह का उल्लंघन करने पर कानून की सुसंगत धाराओं के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का दिया भरोसा
शांति समिति की इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्ष तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये दुर्गापूजा पंडाल समिति एवं मुहर्रम समिति अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के अंत में भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये पूजा पंडाल समिति के सदस्यों एवं मुहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन तथा मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के लिए निर्धारित समय के विषय में जिला प्रशासन को अवगत कराया. बैठक में विभिन्न प्रतिनिधियों से उनके द्वारा पूजा पंडाल तथा प्रतिमा विसर्जन के लाइसेंस की जानकारी ली गयी. मुहर्रम ताजिया जुलूस के लिए अखाड़ा समिति द्वारा लिए गये लाइसेंस की जानकारी ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement