कटिहार : सदर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में खनन व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली चेक का वितरण गुरूवार को पीड़ित के परिजनों के बीच किया. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हुई मौत के बाद देवंती देवी और कल्पना देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. दो लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से बाढ़ में मौत पर अलग से परिजनों को दिया जायेगा.
इससे पूर्व मंत्री ने सदर प्रखंड में बाढ़ की समीक्षा बैठक की. मौके पर प्रमुख सबीना खातून, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ जयजय राम यादव, पूर्व प्रमुख राम लखन साह, मुखिया डॉ नयमुल, नारायण पासवान, तबस्सुम आरा, भाजपा नेता प्रमोद महतो, महिला मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष छाया तिवारी, अजय कुमार दास समेत कई लोग मौजूद थे.