मनिहारीः मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को की गयी. इससे पूर्व सुबह गंगा तट से 1501 कन्या गंगा जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंची. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. भव्य कलश शोभा यात्र के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान का स्थानीय युवक व बच्चें रूप धारण किए हुए थे, जो मनिहारी से लेकर नवाबगंज तक आकर्षक का केंद्र बना रहा. यहां नौ अप्रैल से हरिनाम मारुति महायज्ञ शुरू होगा. जिसमें रासलीला व प्रवचन का आयोजन किया गया.
बनारस व मुंगेर के प्रवचन कर्ता प्रवचन देंगे. यज्ञ को सफल बनाने के लिए नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह, पूर्व मुखिया कामता सिंह, पूर्व मुखिया महेश सिंह, सरपंच बिनोद यादव, उपसरपंच मंजय साह, उपमुखिया अनिल सिंह, गणोश पंडित, बिनोद सिंह, सत्यदेव सिंह, सुबोल प्रसाद यादव, संजय साह, संजय मंडल, राजेंद्र यादव, नरेंद्र साह, सुधीर कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, उपप्रमुख बासुदेव पासवान, पैक्स अध्यक्ष किशोर सिंह, रमेश सिंह, कल्याण सिंह, अवधेष सिंह, रेखा सिंह, रामानंद यादव, चंद्रशेखर साह, टिपू साह, मुकेश शर्मा, मिथलेश सिंह, पवन सिंह आदि जुटे हुए हैं. वहीं नवाबगंज के वार्ड नंबर एक सिंहध्यन टोला में विष्णु महायज्ञ का आयोजन मंगलवार को किया गया. यज्ञ दस अप्रैल तक चलेगा. यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्र मंगलवार को निकाली गयी. यज्ञ को सफल बनाने के लिए फुलेश्वर मंडल, कृष्णा देवी, शिवशंकर मंडल, शिवसागर मंडल आदि जुटे हुए हैं.
सुरक्षा की नहीं थी व्यवस्था
कलश शोभा यात्रा के दौरान मनिहारी गंगा तट से नवाबगंज के बीच सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी. जिससे कलश शोभा यात्र में शामिल श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. नवाबगंज चौक पर घंटों जाम लगा रहा. कमिटी के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया. जबकि यज्ञ कमिटी की ओर से भव्य कलश शोभा यात्र व यज्ञ की लिखित जानकारी प्रशासन को पूर्व में ही दे दी गयी थी. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा बल, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी नहीं दी गयी.