कटिहार : कटिहार सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया कार्यालय में ग्यारह बजे से पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का आना प्रारंभ होता है. और यह सिलसिला दोपहर के एक बजे तक जारी रहता है. इन कर्मचारियों के कार्यालय में आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं रहता है. इच्छानुसार पदाधिकारी कर्मचारी कार्यालय आते है और चले जाते हैं. यहां तक कि जिला मलेरिया पदाधिकारी के नियंत्रण से अधिकांश कर्मचारी धीरे धीरे बाहर होते जा रहा है.
मंगलवार को दिन के साढ़े दस बजे क्षेत्रीय कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह, विष्णु दयाल दास के कार्यालय का ताला खोला गया, जबकि कार्यालय में दर्जन भर से अधिक पदाधिकारी व कर्मचारी है. ग्यारह बजे से पूर्व एक भी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. जबकि कार्यालय का संचालन सुबह दस बजे से प्रारंभ होता है. जिला मलेरिया पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में मलेरिया, फाइलेरिया नियंत्रण इकाई एवं कालाजार नियंत्रण इकाई कार्यों का निष्पादन होता है.
कार्यालय में एक दर्जन से अधिक कर्मी कार्यरत हैं, लेकिन कार्यालय में ग्यारह बजे के बाद से ही कर्मियों का आना शुरू होता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कल से सभी कर्मी समय से कार्यालय नहीं पहुंचेगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.