Advertisement
भीषण गर्मी में रुला रही बिजली
दो-तीन दिनों से हर 10 मिनट पर काट ली जाती थी बिजली अब घंटों काटी जा रही कटिहार : विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से हर 10 मिनट पर बिजली काट ली जाती थी. अब घंटों बिजली काटी जा रही है. […]
दो-तीन दिनों से हर 10 मिनट पर काट ली जाती थी बिजली
अब घंटों काटी जा रही
कटिहार : विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से हर 10 मिनट पर बिजली काट ली जाती थी. अब घंटों बिजली काटी जा रही है. बिजली अापूर्ति की ऐसी व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं, जहां विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं की जाती है. कई इलाकों में बिजली कट ऑफ होते रहती है. इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं के लिए बिजली की आपूर्ति रुलाने लगी है. रविवार को डेहरिया फीडर में दो घंटा बिजली गुल रही. विद्युत विभाग के कस्टमर केयर से लेकर संबंधित पदाधिकारी को फोन लगा कर उपभोक्ता परेशान थे, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया.
बिजली की वर्तमान में जैसी आपूर्ति हो रही है उससे उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो रहा है. ऑफिस, व्यवसाय समेत कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. महिला, बुजुर्ग और नौजवानों का गरमी से हाल बेहाल है. बिजली कटौती के कारण व्यवसायी निजी जनरेटर चला काम कर रहे हैं.
बोले कार्यपालक अभियंता: विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सीताराम पासवान ने बताया कि ग्रिड से समुचित बिजली प्राप्त हो रही है. जिस इलाके में लाइन कट रही है. उस इलाके में विभाग की ओर से बढ़े हुए बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है. इसलिए ट्रांसफाॅर्मर से लाइन काट दी जा रही है.
पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति दिन भर रहा बाधित
मनिहारी. मनिहारी में लगातार हुई बारिश से रविवार को सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मनिहारी के चरवाहा विद्यालय के समीप विद्युत पोल पेड़ गिर जाने से तार टूट गया था. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग जेइ को सूचना दी. जेइ ने बिजली कटवायी. सड़क पर बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. विद्युत विभाग ने रविवार शाम को विद्युत आपूर्ति चालू की. रविवार दिन भर बिजली नहीं रहने से मनिहारी के लोगों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement