28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की फायरिंग से दियारा में दहशत

कटिहारः बरारी थाना क्षेत्र के जौनिया में मंगलवार की रात अपराधियों ने किसानों को लूटा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की व फरार हो गये. दियारा क्षेत्र के कई किसानों ने फसल लूटे जाने की बात कही. ज्ञात हो कि जिले के दियारा क्षेत्रों में कलाई फसल की लूट व आपसी […]

कटिहारः बरारी थाना क्षेत्र के जौनिया में मंगलवार की रात अपराधियों ने किसानों को लूटा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की व फरार हो गये. दियारा क्षेत्र के कई किसानों ने फसल लूटे जाने की बात कही. ज्ञात हो कि जिले के दियारा क्षेत्रों में कलाई फसल की लूट व आपसी वर्चस्व को लेकर बिंद व यादव में खूनी संघर्ष अक्सर होते रहती है. जिसमें आज तक दोनों ओर से दर्जनों लोगों ने जान गंवा दिये हैं.

वहीं अपराधियों की मौत की पुष्टि नहीं होना स्वाभाविक है. क्योंकि मौत के बाद अपराधी उनके शव को भी ठिकाने लगाने में देर नहीं करते हैं. 16 वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. अद्धसैनिक बलों की सहायता से पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन 16 वीं लोकसभा चुनाव क्या निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन सफल हो पायेगी यह कहना कठिन है. जौनिया दियारा के किसानों में गोलीबारी को लेकर हड़कंप है. बीती रात गया महलदार का आठ बोरा मसूर, बिनोद यादव का 48 बोरा व अखिलेश यादव का मसूर अपराधिी हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये.

पूर्व में गोबाराही दियारा में पुलिस पर हुआ था पथराव. कटिहार एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में कुरसेला थाना के गोबराही दियारा में पुलिस पदाधिकारियों के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे. लेकिन उक्त गांव में छिपे अपराधियों ने पुलिस पर पथराव कर कई पुलिस पदाधिकारी को घायल कर दिया था. जिसको लेकर एक सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध कु रसेला थाना में घायल पुलिसकर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

दियारा में अपराधी बेलगाम. दियारा क्षेत्र में अपराधी बेलगाम है. गोली की गूंज नदी के इस पार भी अक्सर सुनाई पड़ती है और जबतक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है अपराधी आसानी से नदी पार कर बंगाल, झारखंड व अन्य जिलों का रूख कर लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें