22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध पर मंडराने लगा कटाव का खतरा

दहशत. महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी नदी के जल स्तर में 24 घंटे से हो रही वृद्धि कटिहार : जिले के सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव के बाद अब इसका जल स्तर सभी स्थानों […]

दहशत. महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी नदी के जल स्तर में 24 घंटे से हो रही वृद्धि

कटिहार : जिले के सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव के बाद अब इसका जल स्तर सभी स्थानों पर बढ़ रहा है. जबकि गंगा, कोसी एवं बरंडी नदी के जल स्तर में वृद्धि सोमवार को भी जारी रही. इन नदियों के जल स्तर में 5 से 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि से आसपास के क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के सभी तटबंध व स्पर पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. विभाग ने सभी तटबंध व सुरक्षित होने का दावा किया है. तटबंध की सुरक्षा में होमगार्ड को लगाया गया है. इस तरह का दावा विभाग कर रहा है.
महानंदा में फिर से उफान से दहशत. महानंदा नदी के जल स्तर में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गयी. इस नदी का जल स्तर सभी स्थानों पर बढ़ रहा है. जबकि गंगा, बरंडी व कोसी नदी के जल स्तर में भी वृद्धि जारी है. 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जल स्तर में विभिन्न स्थानों पर घटते-बढ़ते रहा. पर 12 घंटे के भीतर यह नदी सभी स्थानों पर बढ़ने लगी है. दूसरी तरफ गंगा, बरंडी व कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में रविवार की शाम जल स्तर 28.97 मीटर था, जो सोमवार की सुबह बढ़कर 29.17 मीटर हो गया. यह नदी के बहरखाल में 28.75 मीटर पर थी, जो बढ़कर 28.89 मीटर हो गया. कुर्सेला में रविवार की शाम जल स्तर 29.10 मीटर था, जो सोमवार की सवेरे 29.24 मीटर हो गया. इसी नदी का दुर्गापुर में जल स्तर 25.93 मीटर था, जो 12 घंटे बाद 25.95 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जल स्तर 25.08 मीटर था, जो सोमवार सवेरे बढ़कर 25.26 मीटर हो गया. इस नदी का जल स्तर आजमनगर में 27.45 मीटर था,जो बढ़कर 27.65 मीटर हो गया. धबोल में इस नदी का जल स्तर रविवार की शाम 26.80 मीटर था.12 घंटे बाद सोमवार सुबह यहां का जल स्तर बढ़कर 27.09 मीटर हो गया.
तेजी से हो रही बढ़ोतरी
गंगा,बरंडी एवं कोसी नदी के जल स्तर में सोमवार को भी वृद्धि जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर रामायणपुर में रविवार की शाम 25.70 मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार की सुबह बढ़कर 25.74 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जल स्तर 29.19 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह 29.25 मीटर हो गया. बरंडी नदी का जल स्तर डूमर चेन संख्या 389 पर रविवार की शाम 29.18 मीटर दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह 29.22 मीटर हो गया. कोसी नदी का जल स्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के पास रविवार की शाम 28.90 मीटर दर्ज हुआ था जो सोमवार सुबह बढ़ कर 29.00 मीटर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें