शर्मनाक . पिस्तौल सटा नाबालिग युवती को ले गये होटल
Advertisement
जबरदस्ती का किया प्रयास
शर्मनाक . पिस्तौल सटा नाबालिग युवती को ले गये होटल पीड़ित युवती किसी तरह होटल के कमरे से भागी, होटल मैनेजर व तीन युवकों पर दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, दो के लिए छापेमारी जारी अमला टोला से तीन युवकों ने किया था युवती का अपहरण कटिहार : नगर थाना […]
पीड़ित युवती किसी तरह होटल के कमरे से भागी, होटल मैनेजर व तीन युवकों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, दो के लिए छापेमारी जारी
अमला टोला से तीन युवकों ने किया था युवती का अपहरण
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला से शुक्रवार की शाम सहेली के घर गयी एक नाबालिग युवती को तीन युवकों ने पिस्तौल सटा कर बाइक पर बिठाया तथा उसे होटल में लेकर गये. होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. युवती के चीखने चिल्लाने पर होटल का मैनेजर जैसे ही कमरे में पहुंचा, युवती होटल से भाग निकली. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आराेपितों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नया टोला निवासी नाबालिग छात्रा ने पिस्तौल के बल पर अपहरण को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की शाम सहेली से मिलने अमला टोला गयी थी. लौटने के क्रम में सहेली के घर के नीचे बाइक खड़ी कर तीन युवक खड़े थे. जब मैं वहां पहुंची तो, तो उसमें से एक ने पिस्तौल सटाते हुए मुझे बाइक पर बैठा लिया व दुर्गास्थान स्थित पलक होटल ले गये.
जबरदस्ती करने के दौरान युवती के साथ की मारपीट होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि दुर्गास्थान स्थित होटल पलक के एक कमरे में मैनेजर के सहयोग से उसे जबरन लेकर गये. आरोपित अन्नू महतो पिता रमेश महतो ने उसके साथ जबरदस्ती करने के प्रयास में उसके साथ मारपीट की. मारपीट से पीड़िता शोर करने लगी. उसका शोर सुनकर मैनेजर ने कमरा खुलवाया. कमरा खुलते ही पीड़िता वहां से भाग खड़ी हुई और इसकी जानकारी अपनी मां को दी. सूचना मिलते ही परिजन दुर्गा स्थान चौक के करीब पहुंचे तथा उसे लेकर नगर थाने पहुंचे. वहां तीन अज्ञात व होटल मैनेजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में होटल मैनेजर सूरज कुमार पिता दिनेश लाल यादव हसनगंज व उसकी निशानदेही पर प्रीतम कुमार पिता श्रवण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने लायी, जहां पीड़िता ने प्रीतम की पहचान घटनास्थल से अपहरण करने तथा सूरज की पहचान होटल मैनेजर के रूप में की. पुलिस ने मुख्य आरोपित अन्नु महतो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित प्रीतम ने कहा कि अन्नु ने उसे पिस्टल सटाते हुए युवती को पलक होटल लाने को कहा. साथ में अन्नु व अन्य एक अन्य युवक शामिल था, जबकि प्रीतम की मां ने मामले को प्रेम प्रसंग में साजिश बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement