कटिहारः शहर के नयाटोला स्थित रामकंठू मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक के विरोध में स्थानीय लोग व अभिभावक स्कूल पहुंच कर जमकर हो हंगामा किया. विद्यालय में अभिभावकों को आता देख आरोपी शिक्षक स्कूल के बाथरूम छिप गया. काफी मश्क्कत के बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षक को बाथरूम से बाहर निकाला और उसे विद्यालय के कार्यालय में बैठाया. इस दौरान कुछ अविभावकों ने उसकी (आरोपी शिक्षक) पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस पहुंचने से पूर्व आरोपी शिक्षक फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयाटोला स्थित रामकंठू महतो मध्य विद्यालय में वर्ग तीन की छात्र अपने अभिभावक के साथ पहुंची. उन छात्राओं ने प्रधानाचार्य से आरोपी शिक्षक की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक (आरोपी) उसके साथ ईल हरकत करता था. वहीं वर्ग तीन की एक छात्र ने भी रोते- रोते प्रधानाचार्य से उक्त शिक्षक के विरुद्ध शिकायत की. यह खबर फैलते ही स्कूल में सैकड़ों स्थानीय लोग जुट गये और उक्त शिक्षक को पकड़ को पीटा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी.
इस दौरान आरोपी शिक्षक विद्यालय से चकमा देकर फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक जगदीश पासवान पुलिस दलबल के साथ उक्त विद्यालय पहुंचे, लेकिन शिक्षक के फरार हो जाने की स्थिति में वह वापस लौट गये. इस दौरान स्थानीय लोग विद्यालय प्रबंधक पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. घटना को ले प्रभारी प्रधानाध्यापिका मधुबाला गुप्ता ने कहा कि अविभावकों की शिकायत पर उक्त शिक्षक को बुलाकर उससे पुछताछ की जायेगी. दोषी पाये जाने पर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सूचना प्रेषित कर कार्रवाई करने की बात कही है.