बारसोई. बारसोई प्रखंड के महानंदा नदी पर वनवोई घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण में कई कार्यकर्ताओं के शिलान्यास समारोह में उपस्थित होने पर उनलोगों के विरुद्ध चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि प्रभात खबर में छपे समाचार के आलोक में मनोज कुमार साह, अब्दुल गनी, राजेंद्र ठाकुर, मिलन दूबे, अब्दुल जलील, मो तनवीर सहित अन्य के शिलान्यास समारोह में उपस्थित होना चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बारसोई थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में बारसोई थाना कांड संख्या 43/14 के तहत उक्त लोगों पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. बलरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता ओपी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल के आदेश पर राकांपा नेता मो हिमायुन पर मामला दर्ज किया गया है. वे अपने वाहन पर राकांपा का झंडा लगा कर चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर एसडीओ ने इसकी जांच की एवं बिना अनुमति के चार चक्का वाहन में राकांपा का झंडा लगा कर चुनाव प्रचार करते पाया. इसके बाद वाहन समेत राकांपा नेता को तेलता ओपी लाया गया एवं उनके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के तहत कांड संख्या 36/14 के तहत मामला दर्ज किया गया.