नर्सिंग होम में की तोड़-फोड़, प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
महिला चिकित्सक के साथ आये मरीज के परिजनों ने की मारपीट
नर्सिंग होम में की तोड़-फोड़, प्राथमिकी दर्ज कटिहार : शहर के बिनोदपुर स्थित डॉ आशा शरण के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती एक महिला के परिजनों ने किसी बात को लेकर डॉ के चेंबर में घुस कर उनके साथ मारपीट की तथा क्लिनिक में तोड़ फोड़ की. क्लिनिक में चिकित्सक के साथ मारपीट […]
कटिहार : शहर के बिनोदपुर स्थित डॉ आशा शरण के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती एक महिला के परिजनों ने किसी बात को लेकर डॉ के चेंबर में घुस कर उनके साथ मारपीट की तथा क्लिनिक में तोड़ फोड़ की. क्लिनिक में चिकित्सक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची. इस क्रम में इलाजरत महिला व परिजन फरार हो गये. इधर घटना बाबत नगर थाना पुलिस ने घायल चिकित्सक के बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ आशा शरण, पति राम शरण साह मारकन कॉलोनी डहेरिया निवासी अपने बिनोदपुर स्थित नर्सिंग होम साह नर्सिग होम में मरीज देख रहे थे. उसी क्रम में कमरा नंबर 203 की मरीज पूजा देवी के परिजन तकरीबन 15-20 लोगों के साथ क्लिनिक में आये और तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया. जब नर्सिग होम कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया,
तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद आरोपी चेंबर में घुस गये तथा महिलाओं ने डॉक्टर आशा शरण के साथ मारपीट करते हुए चेंबर व क्लिनिक में तोड़ फोड़ की, जिसमें डॉ आशा शरण घायल हो गयीं. घटना की सूचना चिकित्सक ने नगर थाना पुलिस को दी. चिकित्सक के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. इधर घटना को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए अपना बयान दर्ज कराया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि मारपीट के बाद सभी आरोपी फरार है. पुलिस ने घायल महिला डॉक्टर की इंज्योरी को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सभी आरोपी संभवत: शहर के फसिया टोला निवासी हैं. इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए आइएमए का एक शिष्टमंडल डीएम मिथिलेश कुमार व एसपी डॉ सिद्धार्थ से मिलने पहुंची. शिष्टमंडल ने चिकित्सक के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई करने तथा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन सौपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement