Advertisement
गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, 12 लोग जख्मी
बरांव में सुरेंद्र प्रजापति के घर तिलक समारोह की चल रहा थी तैयारी रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बरांव गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे सुरेंद्र प्रजापति के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर रिसाव होने के कारण आग लग गयी. इसमें 12 लोग जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक […]
बरांव में सुरेंद्र प्रजापति के घर तिलक समारोह की चल रहा थी तैयारी
रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बरांव गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे सुरेंद्र प्रजापति के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर रिसाव होने के कारण आग लग गयी. इसमें 12 लोग जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रोहतास के चेनारी के निजी क्लिनिक में लोगों द्वारा ले जाया गया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने चार लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
पता चला है गुरुवार को सुरेंद्र प्रजापति के भाई गुड्डू प्रजापति का तिलक समारोह था. इसमें सुबह में आये लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था. खाना बनाने के दौरान एक सिलिंडर के खत्म होने पर दूसरे गैस सिलिंडर को लगाया गया था. दूसरे गैस सिलिंडर में से रिसाव होने लगा और उसका वाल बाहर निकल गया. इससे सिलिंडर से गैस तेजी से निकलने लगा. रिसाव होते ही सिलिंडर में आग पकड़ लिया. आग पकड़ते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी. भोजन एक घर में बनाया जा रहा था. आग लगने पर एक व्यक्ति ने उस सिलिंडर को बाहर आंगन में फेंक दिया गया. आंगन में उस समय कुछ बच्चे खेल रहे थे, तो कुछ लोग बैठे थे.
आंगन में आग का फुहारा जहां-जहां, जो-जो व्यक्ति या बच्चे बैठे और खेल रहे थे उनलोगों पर आग की आंच पड़ी तो वे लोग जख्मी हो गये. कुछ लोग आग की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सिलिंडर पर राख, धूल-मिट्टी डाल कर बुझाया. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गाव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी लोगों को निजी वाहन से रोहतास के चेनारी के निजी क्लिनिक में भरती कराया. लेकिन, गंभीर स्थिति देखते हुए चार लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सात लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में ही चल रहा है़
एनएच दो पर जाम ने ली बच्चे की जान
बरांव में गुरुवार की सुबह लगी आग की घटना में लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसमें चार लोगों डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया.
पता चला है कि वाराणसी जाने के दौरान एनएच दो पर दुर्गावती से लेकर चंदौली तक जाम लगी थी. गभीर स्थिति में एंबुलेंस में चेनारी से चार लोग जा रहे थे. एंबुलेंस जाम में घंटों फंस जाने के कारण चंदौली जाते-जाते बच्चे की मौत हो गयी. उक्त बच्चा सुरेंद्र प्रजापति का तीन वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया जाता है. बाकी तीन अन्य लोग की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. इन दिनों एनएच टू पर भयावह जाम लग रहा है. इसी जाम ने बच्चे की जान ले ली. अगर जाम में एंबुलेंस नहीं फंसा होता तो अमित का जान हॉस्पिटल में समय से पहुंच जाने से बच सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement