Advertisement
शव लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, चार घायल
मोहनिया शहर : पुसौली गांव के पास गुरुवार की सुबह शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गयी. एंबुलेंस के पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. शव को दूसरे वाहन से टुंडा के लिए भेजा गया. घायलों में […]
मोहनिया शहर : पुसौली गांव के पास गुरुवार की सुबह शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गयी. एंबुलेंस के पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. शव को दूसरे वाहन से टुंडा के लिए भेजा गया. घायलों में हाबड़ा के सागरा निवासी चालक राजू मालिक, फैजाबाद के अकबरपुर टांडा निवासी शबाना खातून, सासाराम निवासी मोजसमा खातून, सासाराम के रौजा रोड निवासी अमजद अली शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, कोलकाता के कोठारी अस्पताल में मोहम्मद रफीक का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी, शव पैतृक गांव फैजाबाद के टुंडा गांव ले जाने के लिए एंबुलेंस से मंगलवार की शाम में चले, तो सासाराम से अपने रिश्तेदार भी एंबुलेंस में सवार हो गये. इस दौरान पुसौली गांव के पास एंबुलेंस के चालक को झपकी आ गयी, जिससे अनियंत्रित होकर सड़क के चाट में पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement