भभुआ सदर : रामपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के शहर स्थित आवास पर चोरों ने बीती रात धावा बोल 20 हजार नकदी सहित लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना के वक्त अधिकारी के आवास पर ताला लटका हुआ था. घर के सभी लोग बाहर गये हुए थे. घर में हुई भीषण चोरी के संबंध में रामपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी व फुलवारी शरीफ पटना के मूल निवासी नुरूल होदा ने नगर थाने को दिये आवेदन में बताया है कि वह 23 अप्रैल को विभागीय कार्य से पटना प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय गये हुए थे. इस बीच उनकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गयी थी. घर में ताला बंद था.
28 अप्रैल को सुबह छह बजे जब कार्यक्रम पदाधिकारी भभुआ छावनी मुहल्ला स्थित आवास पर पहुंचे, तो अपने घर का ताला टूटा पाया. घर में प्रवेश करने पर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पाया. इस दौरान चोरों ने उनके घर से 20 हजार नकद सहित सोने की सात अंगूठी, मांगटीका, सोने का हार व चेन सहित झूमके और चांदी के गहनों की चोरी कर ली. इस मामले में अधिकारी द्वारा मुहल्ले के ही एक संदिग्ध लड़के बड़े, पिता जफर पर घर में घुस कर चोरी करने का शक व्यक्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि चोरी की जानकारी अधिकारी ने दी है. पुलिस तहकीकात कर रही है.