मोहनिया सदर : दवा दुकानों पर नकली दवाओं के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवाले मेडिकल स्टोर चलानेवालों पर ड्रग इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मोहनिया अनुमंडल के पांच प्रखंडों मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़ व नुआंव के किसी भी मेडिकल स्टोर पर कभी भी जांच हो सकती है.
शनिवार को संगीता कुमारी मोहनिया के भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के कृष्णा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण काफी बारीकी से किया. इसकी जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि यहां सभी दवाओं के साथ सभी कागजात सही पाये गये. यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर पक्की बिल, फ्रिज में रखने वाली दवाएं बाहर मिलती है, दवाएं जेनरिक पायी जाती है, तो उन्हें कदापि नहीं बख्सा जायेगा.