पति से हुए विवाद को बताया जा रहा कारण, पुलिस जांच में जुटी
भभुआ सदर : शहर के वीआइपी कॉलोनी वार्ड संख्या दो में एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृत महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ उक्त मुहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. मृत महिला पूनम देवी सारंगधर तिवारी की पत्नी बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हालत में मृत मिली महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ उक्त मुहल्ले के भुटेली तिवारी के मकान में पिछले सात महीने से रह रही थी. महिला के पति शहर स्थित महिंद्रा एजेंसी में एजेंट है. अपने फर्द बयान में पुलिस को महिला के पति ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी तीनों बच्चों को स्कूल छोड़ कर जब वापस आयी तो वह घर से पान खाने गये थे. लौटकर आये तो कमरे का दरवाजा बंद पाकर उसने दरवाजे को खुलवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया.
दरवाजा तोड़ने के बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई है. इस घटना की सूचना उसने तत्काल मृतका के मायके अखलासपुर गांव स्थित उसके भाई अक्षयबर तिवारी को दी. हालांकि, पति के इस बयान को पुलिस संदिग्ध मान रही है. मृतका के फांसी लगाने का प्रमाण पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. क्योंकि, पुलिस को कमरे में रखे चौकी के नीचे कोने से धोती की रस्सी मिली, जिस पर महिला के गरदन के निशान हैं. उधर, मृतका के बच्चों का कहना था कि रात को पापा ने मम्मी को काफी मारा था और सुबह में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. महिला के घर के अगल-बगल रहनेवाले लोगों का कहना था कि मृत महिला के पति का उसी मकान में रहनेवाली एक युवती से अवैध संबंध था, जिसका पत्नी अक्सर विरोध करती थी और इसके लिए भी दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.
बहरहाल मामला जो भी हो मौके पर पहुंचे एसआइ दिवाकर कुमार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा मृतका के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई भी प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है. वैसे महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है या फिर उसका गला घोंटा गया है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.