Advertisement
पहले दिन दो उम्मीदवारों ने भरे परचे
वार्ड सात से एक पुरुष और 20 से एक महिला उम्मीदवार ने किया नामांकन भभुआ सदर : नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन 25 वार्डों वाले भभुआ नगर पर्षद के लिए मात्र दो उम्मीदवारों ने अपना परचा दाखिल किया. पहले दिन परचा भरनेवालों में […]
वार्ड सात से एक पुरुष और 20 से एक महिला उम्मीदवार ने किया नामांकन
भभुआ सदर : नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन 25 वार्डों वाले भभुआ नगर पर्षद के लिए मात्र दो उम्मीदवारों ने अपना परचा दाखिल किया.
पहले दिन परचा भरनेवालों में वार्ड संख्या सात से मनोज सिंह पटेल व वार्ड संख्या 22 से एक महिला उम्मीदवार फराह नाज हैं. इसके पूर्व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होते ही निकाय चुनाव लड़नेवालों उम्मीदवारों में उत्साह के साथ ही बेचैनी प्रारंभ हो गयी. बुधवार को कई संभावित उम्मीदवारों ने जहां अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीद की. वहीं कई उम्मीदवार इस दौरान अपने कागजात दुरूस्त व उसे संभालने में लगे रहे. नामांकन को ले पहले ही दिन से माला और मिठाई की दुकानें भी सज गयी हैं.
धारा 144 के बावजूद लगी रही भीड़: बुधवार से निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गयी. वहीं नामांकन के लिए नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय परिसर में धारा 144 भी लागू हो गयी.
लेकिन, जब बुधवार से अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई तो पहले ही दिन परिसर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का दावा बिखरता नजर आया. परिसर में धारा 144 लागू रहने और पुलिस पदाधिकारी और जवानों की मौजूदगी के बावजूद उम्मीदवारों के समर्थकों और लोगों का मजमा लगा रहा. लोगों की भीड़ नामांकन परचा दाखिल करानेवाले सहायक निर्वाची पदाधिकारी के काफी नजदीक तक पहुंच गयी. हालांकि नामांकन प्रक्रिया दाखिल किये जाने के दौरान नामांकन भरने उम्मीदवार के साथ मात्र समर्थक व प्रस्तावक को ही अंदर जाने की आयोग से अनुमति थी.
27 अप्रैल तक होगा नामांकन
निकाय चुनाव के लिए नामांकन के परचे 27 अप्रैल तक दाखिल किये जायेंगे. निबंधन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने बताया कि चुनाव आयोग से नोटिफिकेशन प्राप्त होते ही 19 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है, जो आगामी 27 अप्रैल तक चलेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद 28 अप्रैल को उम्मीदवारों द्वारा जमा किये गये नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी.
वहीं दो मई तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद तीन मई से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा, जबकि मतदान 21 मई और मतों की गिनती 23 मई को की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement