36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चालकों से रंगदारी वसूलता गुरगा पकड़ाया

खुलासा. सीसीए लगा अपराधी जेल से चला रहा धंधा जेल में बंद अपराधी उत्तम पटेल के निर्देश पर रंगदारी वसूलने पहुंचा था पंकज भभुआ सदर : मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने वाहन चालकों की शिकायत पर देवी जी रोड से हत्या व रंगदारी के मामले में जेल में बंद उत्तम पटेल नामक अपराधी […]

खुलासा. सीसीए लगा अपराधी जेल से चला रहा धंधा

जेल में बंद अपराधी उत्तम पटेल के निर्देश पर रंगदारी वसूलने पहुंचा था पंकज
भभुआ सदर : मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने वाहन चालकों की शिकायत पर देवी जी रोड से हत्या व रंगदारी के मामले में जेल में बंद उत्तम पटेल नामक अपराधी के नाम पर चालकों से रंगदारी वसूलते उसके एक गुरगा को रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश पंकज तिवारी थाना क्षेत्र के नीबी खूर्द का बताया जाता है. पकड़ाये बदमाश के पास से पुलिस ने मोबाइल सहित 10 रुपये के हिसाब से 21 चालकों से वसूले गये रंगदारी के पैसे भी बरामद किये हैं.
चालकों से रंगदारी वसूलने में पकड़ाये बदमाश ने पुलिस के समक्ष यह सनसनीखेज खुलासा किया कि सीसीए लगे कुख्यात अपराधी उत्तम पटेल उसे भभुआ जेल से ही मोबाइल द्वारा रंगदारी वसूलने को कहता था, जिसके निर्देश पर वह जेपी चौक व देवीजी रोड से दरौली, कुंज, कुड़ासन, दतियांव जानेवाले ऑटो व मैजिक सहित बस चालकों से रंगदारी की वसूली करता था.
गौरतलब है कि शहर के देवी जी रोड से सवारी लेकर चलनेवाले चालकों ने शिकायत की थी कि एक बदमाश उनलोगों से उत्तम पटेल के नाम पर रंगदारी वसूल रहा है. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दारोगा संजीत कुमार को दलबल के साथ देवी जी रोड बदमाश को पकड़ने भेजा, जहां उक्त बदमाश को पुलिस द्वारा रंगदारी वसूलते रंगे हाथों पकड़ थाने ले आयी. इसके पहले भी उक्त सवारी वाहन चालकों से रंगदारी वसूलने के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिसमें मुख्य आरोपी उत्तम पटेल सहित मोकरी का ऋषि पटेल, बिहारी पटेल व निलेश पटेल फिलहाल भभुआ जेल में बंद हैं.
जेल में मोबाइल से लेकर मादक पदार्थ तक उपलब्ध
लूंज-पूंज सुरक्षा-व्यवस्था व मिलीभगत से फिलहाल भभुआ मंडलकारा में नशे का सामान से लेकर मोबाइल तक सहजता से उपलब्ध हो रहा है. आये दिन जेल अधिकारियों द्वारा गांजा से लेकर मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद किया जा चुका है. अभी हाल फिलहाल दो दिन पहले ही जेल में बंद एक सजायाफ्ता बंदी जवाहर बिंद के पास से 80 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. मंगलवार को सवारी वाहन चालकों से रंगदारी वसूलने में धराये बदमाश ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि भभुआ जेल से ही उसे मोबाइल द्वारा प्रतिदिन रंगदारी वसूलने का निर्देश उत्तम पटेल से मिलता था. चिंतनीय विषय यह है कि अति सुरक्षा के बावजूद गांजा, मोबाइल सहित आपत्तिजनक सामान जेल में किस तरह पहुंच रहा है. क्योंकि, बिना जेल प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा संभव होना मुमकिन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें