23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा व जुलूस की तैयारी

भभुआ सदर : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जिले में जोर शोर से चल रही हैं. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा व जुलूस निकालने की तैयारी है. भभुआ की हृदयस्थली एकता चौक सहित पूरे शहर को झंडों-पताकों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये गये हैं. भगवान […]

भभुआ सदर : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जिले में जोर शोर से चल रही हैं. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा व जुलूस निकालने की तैयारी है. भभुआ की हृदयस्थली एकता चौक सहित पूरे शहर को झंडों-पताकों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये गये हैं. भगवान श्रीराम की तसवीर लगायी गयी है. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. जिले के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.

जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. डीएम ने कहा कि शांति व सद्भावना के माहौल में रामनवमी मनाया जाना चाहिए. जुलूस व शोभायात्रा के दौरान बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी खास हिदायत दी गयी है. रामनवमी शोभायात्रा के अध्यक्ष ठाकुर रामनगीना लाल, वरिष्ठ सदस्य दीनानाथ गिरी, अरविंद आर्य व बिरजू सिंह पटेल ने बताया कि जिले में रामनवमी पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है.

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा व जुलूस बुधवार को निकाला जायेगा. इससे पहले प्रात: मोटरसाइकिल जुलूस के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. शोभायात्रा में इस बार हाथी व घोड़े भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें